एनपी डेस्क । Navpravah.com
सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी का निधन हो गया है। यह कांग्रेसी नेता पिछले नौ साल से बीमार होने के चलते कोमा में थे। प्रियरंजन दासमुंशी को साल 2008 में दिल के दौरे के साथ लकवे का अटैक भी आया था।
प्रियरंजन दासमुंशी को लकवा मारने के बाद वे ना सिर्फ बोलने कि क्षमता ख़त्म हो गई बल्कि उनके मस्तिष्क में रक्त का स्त्राव भी कम हो गया था, जिसके चलते उनके दिमाग पर भारी असर पड़ा था। अब उनका शरीर पूरी तरह मशीन पर निर्भर हो गए थे। उन्हें गले से होते हुए पेट तक एक ट्रेचोस्टॉमी ट्यूब लगाई गई थी जिसके जरिए वह सांस ले रहे थे।
बता दें कि प्रियरंजन दासमुंशी अपने राजनैतिक जीवन में कई अहम पद संभाल चुके थे । उनका जन्म 13 नवंबर, 1945 को हुआ था, और वह पहली बार वर्ष 1971 में दक्षिणी कोलकाता लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। उन्हें वर्ष 1985 में पहली बार राजीव गांधी मंत्रिमंडल में मंत्रिपद सौंपा गया था।