एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मुंबई: शिवसेना ने आज गुजरात में विकास के दावों और सीमा पर सैनिकों की मौत को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है। इतना ही नहीं, मोदी सरकार पर हमला करते हुए जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति लौटने की बातों को भी झूठा करार दिया है।
दरअसल शिवसेना शनिवार को पाकिस्तानी सैनिकों के जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में किये हमले पर नाराज़ है, जिसमें एक मेजर और तीन सैनिकों की मौत हो गई थी। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा कि हमारे जवानों की शहादत बीते 30 सालों से हो रही है और जब मौजूदा सरकार सत्ता में आई थी, तो हमें इसके थमने की उम्मीद थी। संपादकीय में कहा गया कि जब पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा था और भारतीय सैनिकों की हत्या कर रहा था, तब प्रधानमंत्री और समूचा मंत्रिमंडल गुजरात में चुनाव प्रचार में मशगूल था।
शिवसेना ने कहा कि गुजरात चुनाव जीतने के लिए आपने सूरत में व्यापारी समुदाय को जीएसटी में कई रियातें दीं। लेकिन सैनिकों की जानों को बचाने के लिए आपने क्या किया? इसमें कहा गया कि कश्मीर में सामान्य स्थिति के लौटने की बातें झूठ है। गुजरात में विकास खो गया है, वहीं कश्मीर में शांति और सामान्य हालात लापता हैं। पार्टी ने कहा कि लोग सरकार की इस दलील को मान सकते हैं कि कश्मीर के युवाओं ने पत्थरबाजी छोड़ दी है, लेकिन देश के खिलाफ हथियार उठाने की खबर निंदनीय है।