सौम्या केसरवानी | Navpravah.Com
आज किसानों ने गाजियाबाद के दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर दिल्ली में घुसने का प्रयास किया, इस दौरान उन्होंने पुलिस की बेरीकेडिंग तोड़ी, इसके बाद पुलिस ने किसानों को शांत करने के लिए पानी की बौछार छोड़ी।
से किसानों के प्रतिनिधिमंडल नेे दिल्ली में मुलाकात की, बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि सरकार किसानों की अधिकांश मांगें मानने को तैयार है, अब केंद्रीय मंत्री शेखावत और सुरेश राणा किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पर जाएंगे।
किसानों के साथ बॉर्डर पर बैठे भाकियू के नेता राकेश टिकैत के पास गृह मंत्री राजनाथ सिंह का फोन भी आया था, इस दौरान उन्होंने राजनाथ सिंह से कहा कि हम लोग यहीं बैठे हैं, आगे नहीं बढ़ेंगे, बताया जा रहा था कि राजनाथ सिंह गाजीपुर बॉर्डर पर जाकर किसानों से मुलाकात भी कर सकते हैं।
किसानों की ओर से कहा गया है कि, राजनाथ सिंह से इस मुलाकात के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी, हरिद्वार में टिकैत घाट से 23 सितंबर को शुरू हुई किसान क्रांति यात्रा में उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से किसान शामिल होते गए हैं।
बता दें कि यह यात्रा सोमवार को साहिबाबाद पहुंच गई थी, इस दौरान हजारों की संख्या में किसानों ने जीटी रोड जाम कर दी थी, जिलाधिकारी और एसएसपी ने करीब एक घंटे तक किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन किसान दिल्ली जाने पर अड़े रहे।