भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र से राज्य सभा सांसद संजय काकडे का कहना है कि गुजरात में मिली जीत भाजपा की जीत नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है। जबकि पिछले हफ्ते उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि गुजरात में बीजेपी की हार होगी, वहीं कांग्रेस बहुमत के करीब होगी। अब उन्होंने अपनी बात को सुधारकर कहा है कि उन्होंने कहा था कि पार्टी बहुमत नहीं जुटा पाएगी, जबकि कांग्रेस बहुमत के करीब होगी।
काकडे ने अपने सर्वे के आधार पर कहा था कि गुजरात में 72 फीसद लोगों ने कांग्रेस को पसंद किया है। सांसद ने आगे यह भी कहा था कि चुनाव प्रचार के दौरान उनकी पार्टी ने विकास के मसले पर बात नहीं की।
जब मतगणना में बीजेपी की जीत के रुझान मिलने शुरू हुए, तो काकडे ने रेडिफ.कॉम से बातचीत में कहा कि उनके सर्वे के मुताबिक यह बात कभी नहीं कही गई कि बीजेपी गुजरात से पूरी तरह साफ़ हो जाएगी। उनके अनुसार उन्होंने केवल भविष्यवाणी की थी कि बीजेपी को बहुमत नहीं मिलेगा। काकडे के अनुसार उनकी भविष्यवाणी के बावजूद भी बीजेपी को बहुमत मिलने का कारण सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
बता दें कि बीजेपी गुजरात में लगातार छठी बार जीती है और गांधीनगर में सत्ता पर काबिज होने जा रही है। वहीं कांग्रेस पिछले 22 सालों से गुजरात की सत्ता से हाथ धो रही है।