सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
यूपी की सबसे हाई प्रोफाइल गोरखपुर लोकसभा सीट पर पांच बार सासंद रहे सीएम योगी आदित्यनाथ की सीट पर कब्जा करने वाले सपा सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने सीएम योगी पर तंज कसा है।
प्रवीण कुमार निषाद ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा है कि जो खुद असफल रहा है, वह किसी और को सफलता का पाठ कैसे पढ़ा सकता है। उन्होंने कहा, “आज देश में बीजेपी के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के भाषण का 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान जनता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।”
निषाद ने कहा कि झूठे वादे की सरकार अब देश से गई, अब जो देश के असली मुद्दों पर काम करेगा, उसी की सरकार देश से लेकर प्रदेश में रहेगी। सपा सांसद ने कहा कि धर्म के नाम पर वोट मांगने वाली बीजेपी को जनता भली भांति समझ चुकी है।
उन्होंने कहा कि अब देश का नौजवान, किसान विकास चाहता है, वहीं महिलाएं सुरक्षा चाहती हैं। देश में सबका अहित हो रहा था, यही वजह है कि देश की जनता वोट से अपना बदला लेती है, जिसका जीता-जागता उदाहरण पांच विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त है।
प्रवीण कुमार निषाद की पहचान अभी राजनीतिक तौर पर उनके पिता निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के पुत्र के रूप रही हैं, प्रवीण कुमार निषाद उर्फ संतोष ने वर्ष 2009 में एनआईईटी ग्रेटर नोएडा से बीटेक (मैकेनिकल ब्रांच) की है। यही नहीं, वह इंडो एलोसिस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भिवाड़ी, राजस्थान में बतौर प्रोडक्शन मैनेजर तकरीबन तीन वर्षों तक काम कर चुके हैं।