राजेश सोनी । Navpravah.com
बापू की धरती कहे जाने वाले गुजरात राज्य में होने वाले चुनाव में खूब हिंसा का सहारा लिया जा रहा है। गुजरात में स्वामी नारायण मंदिर के पुजारी महेंद्र स्वामीनारायण पर हमले का मामला सामने आया है। यह हमला तब हुआ जब वे भाजपा के एक चुनावी कार्यक्रम से भाग लेकर लौट रहे थे। महेंद्र स्वामीनारायण को घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं दूसरी तरफ इस हमले को लेकर सूबे की राजनीति भी गरमा गई है। भाजपा, स्वामी नारायण मंदिर पुजारी पर हमले के पीछे कांग्रेस का हाथ बता रही है। वहीं टाइम्स नाऊ के अनुसार, यह हमला समाज में बसे असामाजिक तत्वों ने करवाया है।
पुलिस ने भी अब इस मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं। अबतक लेकिन किसी हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा कि हम जल्द से जल्द इन आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले को सुलझा देंगे। ऐसा ही हमला गुजरात में कुछ दिनों पहले युवा दलित नेता जिग्नेश मेवानी पर भी हुआ था। इस हमले का आरोप मेवानी ने भाजपा पर लगाया था।