एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह चौथी बार सत्ता में आने के लिए तंत्र-मंत्र और टोटके का सहारा ले रहे हैं। ख़बर है कि सीएम रमन सिंह एक बार फिर से सीएम बनने के लिए एक साधक की सलाह के बाद अब फॉर्मूला 19-04 फेरे में पड़े हैं, जबकि खुद रमन सिंह ने इस तरह की बातों और विपक्ष के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ किया कि उन्हें तंत्र मंत्र में कोई भरोसा नहीं है।
रमन सिंह ने इस पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा है कि अगली बार जब गाड़ी लूंगा तो कांग्रेस से पूछ कर गाड़ियों का नंबर तय करूंगा। उन्होंने कहा कि गाड़ियों का नंबर परिवहन विभाग तय करता है वो नहीं। उनके अनुसार तो सभी नंबर लकी हैं। बता दें की राजनैतिक गलियारों में 19-04 के फॉर्मूले को लेकर बहस छिड़ी हुई है। विपक्ष ने इस फॉर्मूले को उन लोगों से जोड़ा है जो तंत्र मंत्र मामलों में प्रसिद्द हैं और मुख्यमंत्री के करीबी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सचिवायल ने 19 पजेरो गाड़ियां खरीदी हैं और इन सभी गाड़ियों का नंबर 0004 है, जिसका मतलब चौथी बार सत्ता में प्रवेश करना है और 19 गाड़ियों का मतलब है बतौर मुख्यमंत्री 19 साल पूरे करना छत्तीसगढ़ में 2018 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा अचानक एक ही रंग और एक नंबर की गाड़ियां लोगों को संशय में डाल रही हैं। यह सभी गाड़ियां हफ्ते भर पहले ही खरीदी गई हैं। ज्योतिष शास्त्री भी इसे लेकर कई तरह के दावे कर रहे हैं।