सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
गुजरात चुनाव में मचे घमासान के बीच कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बनासकांठा की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा, जैसे पिक्चर फ्लॉप होती है, वैसे ही भाजपा की विकास यात्रा फ्लॉप हो गई है।
राहुल ने कहा, गुजरात का चुनाव हो रहा है और मोदी जी कभी जापान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान की बात करते हैं, गुजरात का चुनाव है, थोड़ी गुजरात की बात कर लो। राहुल ने कहा, आज गुजरात का किसान परेशान है। अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ होगा।
राहुल ने कहा कि यहां की सरकार महज कुछ लोगों के लिए ही काम कर रही है, जबकि उसका आम लोगों और किसानों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आयी तो गुजरात के किसानों को प्राथमिकता देगी और उनकी फसलों की सही कीमत मिले ये बात सुनिश्चित कराएगी।
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने काले धन का नाम लेकर इस देश के गरीब का, मजदूर का, छोटे व्यापारी का पैसा ले लिया। उन्होंने एक गरीब आदमी को रात-रात भर लाइन में लगा दिया। 15 लाख रुपए देने की बात कही और 15 पैसे भी नहीं दिए।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी एक भी रैली में, एक भी भाषण में भ्रष्टाचार का जिक्र नहीं किया। वो भ्रष्टाचार पर बिल्कुल नहीं बोलते, क्योंकि अमित शाह के बेटे जय शाह का नाम एक मामले में घिरा हुआ है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल देश के चंद बिजनेसमैनों के लिए काम कर रहे हैं।