राजेश सोनी | Navpravah.com
पाकिस्तान ने पीएम मोदी के बयान को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान की सफाई आने के बाद कांग्रेस ने अब पीएम पर हमलावर रुख अपना लिया है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी को कांग्रेस से माफी माँगनी चाहिए।
आगे आनंद शर्मा ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर पाकिस्तान से मिलकर गुजरात चुनाव के लिए साजिश करने का जो आरोप लगाया है, वह अपमानजनक है। यह बयान मोदी ने सिर्फ दूसरे चरण के मतदान से पहले वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए दिया है। शर्मा ने आगे कहा कि पीएम द्वारा ऐसा बयान, गुजरात चुनाव में भाजपा हताश नजर आ रही है इसलिए भाजपा की गुजरात विधानसभा चुनाव में हार निश्चित है।
बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री एक शादी में शामिल होने के लिए भारत आए थे। जिस कारण, उनके लिए डिनर की व्यवस्था की गई थी। इस डिनर में पाकिस्तान डिप्लोमेट, आर्मी चीफ आदि लोगों ने शिरकत की थी।
शर्मा ने आगे मीडिया से कहा कि मोदी का यह सोचना कि हम पाकिस्तान के साथ मिलकर उनको हराने की साजिश कर रहे हैं, यह बिल्कुल अपमानजनक है। इसके लिए पीएम मोदी को सार्वजनिक तौरपर कांग्रेस पार्टी से माफी माँगनी चाहिए।
दूसरी तरफ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की सफाई पर जवाब देते हुए कहा कि भारत के अंदरूनी मामलों में किसी भी बाहरी का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रविशंकर ने पाकिस्तान की टिप्पणी की निंदा की है।