राजेश सोनी | Navpravah.com
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष पद का कार्यभार आज से राहुल गाँधी ने संभाल लिया है। इस मौके पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा और राहुल गाँधी की माँ भावुक नजर आईं। कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद संभालने के लिए राहुल गाँधी को आज प्रमाणपत्र सौंपा गया है। राहुल को प्रमाणपत्र मिलने के बाद वे आज से ही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में चार्ज संभालेंगे। राहुल गाँधी, 132 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के 49वें अध्यक्ष चुने गए हैं।
बता दें इस मौके पर राहुल गाँधी की माँ सोनिया गाँधी भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा, “मैं राजनीती को अलग नजरिए से देखना चाहती थी, मैं अपने पति और बच्चों को राजनीती से दूर रखना चाहती थी। इंदिराजी और राजीवजी के बलिदान के बाद मैंने राजनीती में कदम रखा था।”
आगे सोनिया गाँधी ने कहा कि जब मुझे 20 साल पहले पार्टी के अध्यक्षा के रूप में चुना गया था, तब मेरे हाथ कांप रहे थे और मैं बहुत घबरा रही थी। कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष का पद संभालना मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी और कठिन कर्तव्य था। उन्होंने आगे कहा कि इंदिराजी ने मुझे बेटी के रूप में अपनाया था और मैंने उनसे भारतीय संस्कृति के बारे में उनसे बहुत कुछ सीखा था, जिस पर इस देश की बुनियाद है। सोनिया गाँधी ने कहा कि इंदिरा गाँधी के हत्या के बाद, मुझे अपनी माँ के खोने का गम महसूस हुआ था।
राहुल गाँधी के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस पार्टी में जश्न का माहौल है। वहीं राहुल गाँधी के संसदीय सीट अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके पंडित राहुल गाँधी नाम से बैनर जगह-जगह लगाए है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नाच रहें और आतिशबाजी कर रहे हैं। राहुल गाँधी को देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दी।