एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान एक बार फिर राहुल गाँधी ने नोटबंदी के मुद्दे पर सवाल उठाया। राहुल ने कहा “नोटबंदी के समय सूट-बूटवाले बैंकों में पीछे से घुसकर एसी में बैठे थे और गरीबों की हालत खराब थी।
जैसे-जैसे गुजरात चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे -वैसे भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी हमले और तेज हो गए हैं। राहुल गाँधी गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। गांधीजी के जन्मस्थल पोरबंदर से राहुल ने नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर जमकर सवाल उठाए और नीतियों को जन विरोधी बताया।
राहुल ने कहा गुजरात सिर्फ 5 से 10 बड़े उद्योगपतियों का नहीं है, यह किसान, मजदूरों और छोटे कारोबारियों का है। राहुल ने सभा में उपस्थित लोगों से सवाल किया कि “आपने किसी सूट-बूटवाले को बैंक के लाइन में देखा था? मैं बताता हूँ क्यों नहीं देखा था, क्योंकि वे पहले से ही बैंको में पीछे से घुसकर एसी में जाकर अंदर बैठे थे।
राहुल ने इस सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला किया और कहा भाजपा वाले लोगों को अपनी मन की बात सुनाते हैं। अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कांग्रेस पार्टी लोगों की मन की बात सुनेगी।