नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का भगवा लहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मोदी ने सबसे पहले गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता को बधाई दी। गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता को नमन करते हुए मोदी ने कहा कि जीएसटी लागू करने के बाद विपक्षी दल बीजेपी के हारने की बात कर रहे थे। लेकिन बीजेपी कि जीत से यह स्पष्ट होता है कि जनता विकास पक्ष में है, लेकिन जीत की बढ़ रही बीजेपी ने कांग्रेस के इरादों पर पानी फेर दिया।
मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कुशल रणनीति के चलते गुजरात और हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस को मात मिली है। मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी आपको पसंद हो या न हो, लेकिन देश को विकास के ट्रैक से डीरेल न करें। आज वैश्विक स्पर्धा के युग में भारत को अगर आगे जाना है, तो भारत को भी विकास की नई ऊंचाइयों को पार करना ही होगा।
मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महानगर, पालिका के चुनाव के दौरान कहा जा रहा था कि जीएसटी के कारण यूपी के शहरों में बीजेपी खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं गुजरात के चुनाव के पहले भी इसी प्रकार की अफवाहों का जोर दिया गया था। वहीं जब महाराष्ट्र में भी जीएसटी के बाद निकाय चुनाव हुए तो, वहां भी बीजेपी को जनता का भरपूर समर्थन मिला। मोदी ने आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों में गुजरात में फिर जातिवाद का बीज बोया गया। गुजरात के विकास से देश को फायदा मिलता है। उन्होंने कहा कि विकास का मजाक हिन्दुस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा। आजादी की जंग में देश के लिए मरने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन अब मुझे आजाद भारत की सेवा का मौका मिला है.
बता दें कि भाजपा मुख्यालय में सोमवार की शाम पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इस दौरान बैठक की शुरुआत में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने जीत के लिए गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता का आभार जताया।उन्होंने कहा कि देश के 14 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने से जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी में विश्वास जताया है। इस जीत से मोदी जी की विकास यात्रा और आगे बढ़ी है। बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ, सुषमा स्वराज समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।