एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
5 दिन बाद गुजरात में पहले चरण के लिए वोटिंग होगी, उससे ठीक पहले हर पार्टी चुनाव प्रचार करने एक दूसरे पर हमले करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, सभी अपनी-अपनी ताकत लगा रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं।
इस दौरान वो सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में सात रैलियां करेंगें पीएम मोदी गुजरात जीतने के लिए कमर कस चुके हैं, इसलिए पीएम 2 दिन में 7 रैलियां करेगें। सौराष्ट्र और गुजरात में पहले चरण के दौरान 9 दिसंबर को वोटिंग होगी। प्रधानमंत्री आज दक्षिण गुजरात के भरूच और सौराष्ट्र के सुरेंद्र नगर और राजकोट में रैली करेंगे, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
जेटली ने कहा है कि, भाजपा के हिंदुत्व के प्रति झुकाव का संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि जब मूल (ओरिजनल) मौजूद है, तो लोग प्रतिरूप (क्लोन) को भला क्यों तरजीह देंगे।