एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
हाल में संसद सत्र बिना कामकाज के खत्म हो गयी। जिसके विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी सांसदों के साथ बृहस्पतिवार (12 अप्रैल) को एक दिन के उपवास पर बैठेंगे।
बीजेपी सांसद , संसद बाधित होने का आरोप वह लगातार विपक्षी पार्टियों पर लगाते रहे हैं। पीएम मोदी के उपवास की खबर ऐसे वक्त पर आयी है जब एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शांति और भाईचारे की अपील की थी।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पश्चिम बंगाल के हुबली में इसी तरह का विरोध प्रदर्शन करेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीएम मोदी अपने दैनिक कामकाज को बिना किसी बाधा के करेंगे।
कल पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसदों को संबोधित करेंगे और उनमें से कुछ सांसदों के साथ सीधा संवाद भी करेंगे। जिस वक्त वे सभी अपने संसदीय क्षेत्र में ज्योतिबा फूले के वर्षगांठ के मौके पर समता दिवस मना रहे होंगे।
बता दें कि, एससी/एसटी कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दलितों की तरफ से विरोध और भारी बवाल के बाद हुए लाठीचार्ज के विरोध में इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमवार को राजघाट में उपवास पर बैठे थे।