एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
पद्मावती फिल्म पर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है और इस विवाद में फिल्म के अभिनेत्री और निर्देशक को धमकियां दी जा रही हैं। पद्मावती विवाद पर भारत के राष्ट्रपति वैंकया नायडू ने कहा कि ऐसी धमकियों का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है।
आपको बता दें नायडू ने किसी भी फिल्म या संगठन का नाम लिए बिना कहा कि अगर कोई फिल्म किसी समाज या जात की भावनाओं का अपमान करती है, तो उस समाज के लोग मारने काटने की धमकी के साथ मारने वालों के लिए इनामी राशि घोषित कर देते हैं। आगे नायडू ने कहा कि लोगों के पास अपना विरोध दर्ज कराने के लिए लोकतांत्रित रास्ते हैं। विरोध करने के लिए हिंसा का सहारा लेना और किसी को नुकसान पहुँचाने यह कतई स्वीकारा नहीं जा सकता है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इज्जाजत नहीं दी जा सकती।
कल एक युवक की नाहर गढ़ किले में लटकी हुई मिली थी और उसके एक छोड़ा गया था। इस पत्र में लिखा था कि हम सिर्फ विरोध प्रदर्शन बोलकर नहीं करेंगे हम सच में भी लाशें बीचा सकते है।