एनपी न्यूज़ डेस्क। Navpravah.com
हरियाणा: भूपिंदर सिंह हुड्डा और मनोहरलाल खट्टर के बीच मानुषी छिल्लर को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। मिस वर्ल्ड बनी हरियाणा की मानुषी छिल्लर को पुरस्कार दिए जाने की मांग करते हुए हुड्डा ने राज्य के मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है।
दो बार हरीयाणा के सीएम रह चुके हुड्डा ने कहा कि जिस प्रकार ओलम्पिक में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सरकार 6 करोड़ रुपये, भूखंड और नौकरी देती है उसी प्रकार मानुषी छिल्लर ने भी देश का गौरव बढ़ाया है, उसे भी यह सब मिलना चाहिए। हुड्डा के इस बयान के बाद राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री ने जो भी कहा है वह उनकी प्रकृति और मिजाज को बतलाता है, उनकी सोच भूखंड और नगदी तक ही सीमित है।”
खट्टर ने आगे इस वर्ष मिस वर्ल्ड बनीं मानुषी छिल्लर द्वारा दिए गए आखिरी सवाल के जवाब की तारीफ़ की। जिसमें मानुषी से पूछा गया था कि किस पेशे में सबसे ज्यादा पगार होती है और क्यों? इसपर मानुषी ने कहा कि माँ मेरे लिए सबसे प्रिय है। माँ अपने बच्चों के लिए जो त्याग करती है वो दूसरा कोई नहीं कर सकता। इसलिए मुझे लगता है कि माँ का काम सबसे ज्यादा सम्मान और तनख्वाह के योग्य है।
इसपर हुड्डा ने कहा कि यह मुद्दा बेहद विचारणीय है। देश में बेटियों को पूरा सम्मान मिलना चाहिए। इससे पहले ओलम्पिक पदक विजेता साक्षी मलिक को भी नौकरी नहीं दी गई है। पिछले 3 साल में कुछ किया नहीं गया है। हुड्डा ने आगे कहा कि यह दर्द वही व्यक्ति समझ सकता है जिसकी बेटी हो। इसके बाद खट्टर ने कहा कि वह पूरे हरियाणा को अपना परिवार समझते हैं।