एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच कल गठबंधन टूट गया है। इस खत्म हुए गठबंधन के बाद राज्य में राज्यपाल शासन लगाया जा चुका है।
इसके साथ ही विपक्ष को अब इस पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर के जरिए इस गठजोड़ के टूटने पर अपने ही ढंग से निशाना साधा है।
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा है। भाजपा और पीडीपी अपनी आगे की रणनीति बनाते हुए बॉलीवुड फिल्में देख रहे थे, उन्होंने अपने ”तलाक” को कुछ इस तरह तैयार किया है एक शानदार फिक्स्ड मैच है। इसकी शानदार स्क्रिप्ट है।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपने तीखे और व्यंग्यात्मक ट्वीट के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने ऐसी फिल्म को आधार बनाया है। जो फिल्म देश में बैन है, ये फिल्म 1977 में आई थी।
इसी फिल्म का एक सीन उन्होंने ट्वीट किया है। इसमें दो नेता आपस में बात करते हुए अपने गठबंधन की बात करते हैं। इसमें वह बताते हैं कि हमें किस तरह से आगे काम करना है, जिससे हम अपनी कुर्सी बचा सकें।