यूपी निकाय चुनाव: योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, भाजपा का ही झंडा लहराएगा

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ
सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
यूपी में निकाय चुनावों के पहले चरण में आज 24 जिलों में वोटिंग हो रही है। आज सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी गोरखपुर में अपना वोट डाला।
वोट डालने के बाद सीएम ने कहा कि विपक्ष किसी भी कीमत पर नहीं जीत पाएगा, भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से आएगी। पहले चरण में राज्य के 24 जिलों में मतदान हो रहा है। निकाय चुनावों में पार्षदों के अलावा मेयर के भी चुनाव हो रहे हैं, कानपुर के मनीराम बगिया के वॉर्ड नंबर 104 के तीन बूथों पर EVM में तकनीकी खराबी आने के चलते वोटिंग कुछ देर के लिए रोकी गई थी, लेकिन बाद में अब वोटिंग फिर शुरू हो गयी।
26 नवंबर और 29 नवंबर को दो चरणों में मतदान होंगे, तीनों चरणों की मतगणना एक दिसंबर को होगी और परिणाम भी उसी दिन घोषित होंगे। पहले चरण में शामली, मेरठ, हापुड, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ, गाजीपुर और सोनभद्र जिले में वोटिंग हो रही है।
भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की थी, भाजपा की जीत के बाद प्रदेश की बागडोर संभालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए निकाय चुनाव काफी महत्वपूर्ण हैं। पहले चरण में पांच न​गर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतें शामिल हैं, कुल मिलाकर 230 स्थानीय निकायों के लिए मतदान हो रहा है, जिनमें कुल 40.95 वार्ड शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.