एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
जर्मनी यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार पर निशाना साधा जाना भारतीय जनता पार्टी को सही नहीं लगा, राहुल ने बर्लिन में कल केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल किया तो भाजपा भी पलटवार करने से नहीं चूकी।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि लगता है कांग्रेस अध्यक्ष ने विदेश में देश को बदनाम करने की सुपारी ले रखी है, नकवी ने कहा कि, नादान दोस्त से अक्लमंद दुश्मन ज्यादा अच्छा होता है, लेकिन यह कहावत उलट गई है।
उन्होंने कहा कि, अब नादान दुश्मन हो तो उसका इलाज तो कुछ हो नहीं सकता, जिस तरह से पिछले कई दिनों से राहुल गांधी विदेश की धरती से भारत को बदनाम कर करने का काम कर रहे हैं, उससे एक बात साफ है कि उन्हें किसी ने देश की छवि धुमिल करने की सुपारी दे रखी है।
भारतीय अर्थव्यवस्था की तुलना चीन से करने पर भाजपा नेता ने कहा कि राहुल अपनी पार्टी और अपने सामंती परिवार का 50 सालों का हिसाब-किताब पढ़ लें, जिस परिवार का इतिहास दागी हो, भूगोल बागी हो, उसके मुंह से इसी तरह की भाषा और बातें ही निकलेंगी।
बता दें कि, राहुल ने बर्लिन में भारतीय लोगों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस में विचारधारा का अंतर है, संघ में कभी आपको कोई महिला नहीं दिखेगी, वे लोग महिलाओं के साथ भेदभाव करते हैं, लेकिन कांग्रेस में ये आपको नहीं दिखेगा।