एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने विदेशी दौरे पर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला है, अब राहुल के आरोपों पर संघ ने पलटवार किया है।
आरएसएस के प्रवक्ता राजीव तुली ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी को दिन-रात RSS के सपने आते हैं, उन्हें हमारी चिंता ना करते हुए अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए, तो उनके लिए बेहतर रहेगा।
राजीव तुली ने कहा कि, राहुल RSS के सपने देखते हैं, इसलिए उनकी पार्टी 44 पर आ गई, कहीं ऐसा ना हो कि अगले चुनाव में उनकी सीटें और भी कम हो जाएं, इसलिए राहुल को हमारी नहीं अपनी चिंता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि RSS का गठन 1925 में हुआ, 1936 में राष्ट्र सेविका समिति बनी, इसकी देश में 5000 से अधिक शाखा लगती हैं, जो देश में महिलाओं के विकास में काम करती है।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी के सलाहकारों से कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी को एक बार आरएसएस की शाखा में आना चाहिए और एक दो साल संघ में बिताने चाहिए, उसको बाद उनको देश की आत्मा और देश की संस्कृति का ज्ञान अपने आप हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को प्रणब मुखर्जी से सीखना चाहिए जिन्हें देश की संस्कृति और देश के बारे में ज्ञान है, संघ प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी अगले दो तीन जन्मों तक देश और संघ को नहीं समझ सकते हैं इसलिए उन्हें एक बार संघ की शाखा में ज़रूर आना चाहिए।