नमो ऐप के जरिये कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी- कर्नाटक में बीजेपी की लहर है

पीएम मोदी
पीएम मोदी

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कर्नाटक के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओंं को नमो ऐप के जरिये संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो में कर्नाटक पर हमारा स्पेशल फोकस है। अगर यहां बीजेपी की सरकार बनती है तो यहां 60 नमो बीपीओ कॉम्पलेक्स सेट किये जाएंगे।

PM मोदी ने इस संवाद में कहा कि कर्नाटक में हमारा युवा कार्यकर्ता जोश में है और ऐसा लग रहा है कि जनता खुद चुनाव को लड़ रही है। पीएम ने कहा कि राज्य में बीजेपी की लहर चल रही है। हमारे कार्यकर्ता ऑनलाइन, ऑफलाइन हर जगह काम कर रहे हैं।

पीएम मोदी बोले कि हमारे देश में लोग टेक्नोलॉजी का विरोध कर रहे हैं। ईवीएम, आधार कार्ड का भी विरोध किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कर्नाटक के खिलाड़ियों का जिक्र किया और कॉमनवेल्थ गेम्स में उनके प्रदर्शन की तारीफ की, उन्होंने कहा कि कर्नाटक का बंगलुरु देश में स्टार्टअप का हब है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए काफी काम किया है। इसमें मुद्रा योजना, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया के तहत युवाओं को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हमारी सरकार बनने पर इसे और भी आगे बढ़ाया जाएगा।

पीएम ने आगे संवाद के दौरान राजनीतिक हिंसा के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र में वाद-विवाद होना जरूरी है। लेकिन हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए, राष्ट्रवादी विचार के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा जा रहा है।

अभी तक नमो ऐप 1 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। जब-जब पीएम मोदी ऐप के जरिये पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते है उस दिन लगभग 2 लाख से 2.5 लाख लोग ऐप को डाउनलोड करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.