एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
काला हिरण शिकार मामले में दोषी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को सुनाई गई 5 साल की सजा के खिलाफ जोधपुर के सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई। आज सलमान के वकील उनकी सजा पर रोक लगाने की मांग की। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए अगली तारीख 17 जुलाई तय की है।
सलमान रविवार को करीब 1:30 बजे तक जोधपुर पहुंचें। सलमान के साथ उनके दोस्त बाबा सिद्दीकी, बहन अलवीरा और बॉडीगार्ड शेरा भी पहुंचे। पिछली बार इस केस की सुनवाई के वक्त एक्टर की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता खान उनके साथ हर वक्त खड़ी नजर आईं।
दरअसल 20 साल पुराने काले हिरण के शिकार मामले में सलमान को दोषी करार देते हुए जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने पांच साल कैद की सजा और 10,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उन्हें कोर्ट से सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। जहां सलमान 2 दिन जेल में थे जिसके बाद उन्हें बेल मिल सकी।
7 अप्रैल को सलमान खान को 50-50 हजार के दो मुचलकों की शर्त पर जमानत दी थी कोर्ट ने सलमान को दो शर्त के साथ जमानत दी थी जिसमें बिना कोर्ट को बताए देश से बाहर जाने और अगली सुनवाई में अनिवार्य तौर पर रहने को कहा था।
ये मामला 1998 का है जब सलमान खान फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए जोधपुर में थे। यहां उनके साथ सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम भी थीं। सलमान सहित इन चारों पर आरोप है कि उन्होंने 1 अक्टूबर 1998 को जोधपुर के निकट कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया था। इसे लेकर आर्म्स एक्ट सहित सलमान खान पर कुल चार केस दर्ज थे और तीन मामलों में सलमान खान बरी हो चुके हैं।