एमपी: कलेक्टर का विडियो वायरल, EVM के पास दिखे तो गोली मार दो

controversial statement of collector rewa mp
controversial statement of collector rewa mp

एनपी न्यूज़ नेटवर्क| navpravah.com

मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को हुए मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है।

अब इसी बीच रीवा कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए सुरक्षाकर्मियों से कहा है कि ईवीएम के पास कोई आए तो गोली मार देना, उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रीवा कलेक्टर प्रीति मैथिल ईवीएम की सुरक्षा का निरीक्षण करने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम पहुंचीं, इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने वोटिंग मशीनों की सुरक्षा को लेकर आपत्ति दर्ज कराई।

इस पर कलेक्टर मैथिल ने कांग्रेस नेता से कहा, मेरी 25 साल की नौकरी है जिसमें से अभी तक 10 साल निकले हैं, इस चुनाव में फिजूल के चक्कर में मैं अपनी साख खराब नहीं करूंगी। मुझे आगे प्रिंसिपल सेक्रेटरी और चीफ सेक्रेटरी बनना है, इसके बाद कलेक्टर ने वहां तैनात सुरक्षाकर्मी से कहा, ”यहां कोई नहीं आ सकता, अगर कोई आए तो गोली मार देना।”

उधर, मध्यप्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कांता राव ने कह दिया है कि चुनाव से जुड़े सभी तरह के मामलों के लिए जिले के कलेक्टर और एसपी ज़िम्मेदार होंगे। उन्होंने दावा किया कि ईवीएम में किसी तरह की गड़बड़ी संभव नहीं है, स्ट्रांगरूम की सुरक्षा पुख्ता है।

बता दें कि, मध्यप्रदेश कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर स्ट्रांगरूम के वीडियो सामने आने पर साजिश की आशंका जताई है।

सिंधिया ने ट्वीट किया कि भोपाल में स्ट्रांगरूम के बाहर लगी एलईडी बंद होना, सागर में गृहमंत्री की विधानसभा सीट की रिजर्व ईवीएम का 48 घंटे बाद स्ट्रांगरूम में पहुंचाया जाना, सतना-खरगोन में अज्ञात बक्से को स्ट्रांगरूम में ले जाए जाने का वीडियो सामने आना बड़ी साजिश की ओर इशारा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.