एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
राहुल गांधी समरुधा फाउंडेशन के उद्धाटन समारोह में पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता के सामने 418 सीट हासिल करने वाले राजीव गांधी भी नहीं टिक सके थे। विपक्षी एकजुटता ही नरेंद्र मोदी को 2019 के चुनावों में प्रधानमंत्री बनने से रोक सकती है।
उन्होंने कहा कि अगले चुनावों में यदि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती है, तभी पीएम मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी से बदलने का मौका देश को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक विश्लेषक के तौर पर मैं यह कहूं कि अगली सरकार बीजेपी बनाएगी, तो आप इस बात पर हंस सकते हैं। अब यह असंभव है कि नरेंद्र मोदी 2019 चुनावों के बाद देश के प्रधानमंत्री बनें।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने 1984 के चुनावों में 40 फीसदी वोटों के साथ 415 सीटें हासिल किया था, बावजूद इसके वह विपक्षी एकता का सामना नहीं कर सके थे। राहुल गांधी ने कहा कि उनके दिमाग में एक सवाल है कि वह सरकार कैसी दिखेगी, जिसमें कई अलग-अलग पार्टियां होंगी। राहुल ने कहा कि मैं यह बात निश्चित तौर पर एक बात कह सकता हूं कि नरेंद्र मोदी अगले प्रधानमंत्री नहीं होंगे और वह मैं उनके चेहरे पर देख सकता हूँ।