एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
गुजरात चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस और भाजपा के एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं। पीएम मोदी ने आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस गुजरात में सत्ता पाने के लिए जाति-धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का काम कर रही है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव के लिए सबसे ज्यादा प्रचार कर रहे हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए नाक की लड़ाई बन चुका है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात चुनाव ही 2019 के आम चुनाव का भविष्य तय करेंगे।
पीएम मोदी आज भरुच में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस जनसभा में कहा कि जिस तरह भगवान कृष्ण ने एक अंगुली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर अपनी ताकत दिखाई थी, उसी तरह आप 9 दिसंबर को वोटिंग मशीन पर भाजपा का बटन दबाकर अपनी ताकत दिखाना। मोदी ने आगे कहा कि भरुच और कच्छ में अच्छी-खासी मुस्लिम आबादी है। आपने देखा ही होगा कि भाजपा के वक्त में इन दोनों जिलों में कितना विकास हुआ है।
मोदी इस चुनाव के लिए कम से कम 35 जनसभा करेंगे। वहीं दूसरी तरफ सीएम रुपाणी शो के माध्यम से प्रचार कर रहे हैं। दूसरी तरफ, उनके विरोधी नेता हार्दिक पटेल ने भी रोड शो का जवाब रोड शो से ही दे रहे हैं ।