राजेश सोनी | Navpravah.com
गुजरात चुनाव के दौरान बनासकांठा में जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने अय्यर पर हमला बोलते हुए कहा कि जब अय्यर पाकिस्तान गए थे, तब उन्होंने पाकिस्तान के लोगों से कहा था कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटा दो, फिर देखो भारत पाकिस्तान शांति क्या होती है।
मोदी ने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि मुझे रास्ते से हटाने का मतलब क्या है? क्या मेरा अपराध यह है कि मुझे हर चुनाव में लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बनासकांठा और पाटन की जनता अच्छी तरह से भाजपा और कांग्रेस में फर्क करना जानती हैं।
मोदी ने कांग्रेस को गुजरात में बाढ़ के मुद्दे पर भी बहुत खरी-खोटी सुनाई। मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता जब बाढ़ से जूझ रही थी, उस समय कांग्रेस के सारे विधायक बंगलुरू के फाइव स्टार रिसोर्ट में आराम फरमा रहे थे, जबकि भाजपा के कार्यकर्ता गुजरात की जनता के दुख की घड़ी में लोगों को राहत पहुँचाने का काम कर रहे थे।
उन्होंने अपने जनसभा में भाजपा द्वारा बनासकांठा में किए गए विकास कार्यों को भी जनता के समक्ष बताया। मोदी ने कहा कि पहले बनासकांठा की जनता नर्मदा के पानी के लिए नर्मदा नदी के वहां ज़ाती थी पर हमारी सरकार ने घर -घर नर्मदा का पानी पहुँचाने का काम किया है।