पॉलिटिकल डेस्क । Navpravah.com
आज भाजपा ने गुजरात चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 70 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। गुजरात चुनाव बीजेपी के लिए साख का सवाल बना हुआ है, इसलिए बीजेपी बहुत सोच समझकर काम कर रही है।
बीजेपी की इस सूची में ज्यादातर पुराने नेताओं के नाम देखने को मिले हैं, साथ ही पटेल समुदाय के 17 उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है। बीजेपी ने अपनी इस लिस्ट में 49 विधायकों को दोबारा मौका दिया है। कांग्रेस से आने वाले नेताओं को भी टिकट दिया गया है, अपनी लिस्ट में बीजेपी ने जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा है। भाजपा गुजरात चुनाव में जातीय समीकरण के सहारे कांग्रेस को मात देने की कोशिश में लगी है।
पहली लिस्ट में किस जाति से कितने को टिकट-
15 पाटीदार, 2 चौधरी, 8 ठाकोर, 5 कोली, 6 क्षत्रिय, 2 ब्राह्मण, 2 जैन और इसके अलावा 4 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है।
पिछले कुछ समय से राज्य में पाटीदार आरक्षण को लेकर आंदोलन चल रहे हैं। आंदोलन के कारण ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुजरात चुनाव में एक अहम चेहरा उभर कर आए हैं। हार्दिक पटेल चुनाव में कांग्रेस का साथ दे सकते हैं, यही कारण है कि बीजेपी पाटीदारों को लेकर काफी सोच समझ कर अपना कदम आगे बढ़ा रही है।