सुनील यादव | Navpravah.com
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने 8 विभागों की 40 सेवाओं को अब घर बैठे ही लोगों को मुहैया करवाने का फैसला किया है। अब ओबीसी सर्टिफिकेट और मैरिज सर्टिफिकेट जैसी 40 सेवाएं लोगों को बस एक कॉल करके घर बैठे ही मिल जाएंगी।
अब तक इन सेवाओं के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाना होता था, जिसके कारण भारी भीड़ उमड़ती थी। दिल्ली सरकार ने आम जनमानस की इस समस्या को समाप्त करने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि, देश में यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला दिल्ली पहला राज्य होगा। अब लोगों को फॉर्म लेने या जमा कराने के लिए सरकारी कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। अब केवल उन प्रमाणपत्रों के लिए फिजीकल जांच की जरूरत होगी, जिनमें कानूनन उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है।
ये है प्रमुख सेवाएं-
– मैरिज प्रमाण पत्र
– विधवा पेंशन
– गरीब महिलाओं की बेटी की शादी का प्रमाण
– निर्माण गतिविधियों में लगे कर्मचारियों का अनुबंध नवीनीकरण
– पानी के कनेक्शन, सीवर कनेक्शन, कनेक्शन रिओपन, कनेक्शन काटना
– गरीब परिवारों का बीमा कार्ड
– ओल्ड ऐज पेंशन, विकलांग पेंशन, दिल्ली फैमली बैनिफिट स्कीम
– वाहन आरसी, आरसी में बदलाव, मालिकाना हक बदलाव आदि
– ओबीसी, एसी, एसटी प्रमाण पत्र, डोमिसाइल, आय प्रमाणपत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण आदेश, जमीन रिकार्ड, शादी पंजीकरण।