सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी किया, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश कंट्रोल ऑफ आर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट बिल के विरोध में बयान दिया है। मायावती ने कहा कि यूपीकोका कानून व्यवस्था के लिए नहीं बल्कि सर्वसमाज के गरीब, दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के लिए ही शोषण का हथियार साबित होगा।
मायावती ने कहा, बीजेपी सरकार अपराधियों व माफियाओं को नियंत्रण करने के नाम पर केवल जाती व सम्प्रदाय विशेष के लोगों को शिकार बना रही है, जबकि सत्ताधारी पार्टी से जुड़े लोग प्रदेश में अपराध, गुंडागर्दी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई नही कर रही है, जबकि उनका साथ दिया जा रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र के मकोका की तर्ज पर बनाए गए यूपीकोका का भी इस्तेमाल गरीब, दलित,अल्पसंख्यक वर्गों के शोषण के लिए हो रहा है।
योगी सरकार आज विधानसभा में यूपीकोका बिल पेश करेगी, इस बिल का मसौदा सबसे पहले मायावती के शासनकाल 2007 में तैयार किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से बिल सदन में पेश नहीं हो सका था, इसलिए मायावती ने इस पर बयानबाज़ी की है।