“आप” करप्ट है, 35 दिन पहले पार्टी में आए शख्स को बेंची राज्यसभा सीट -मयंक गाँधी

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता मयंक गाँधी ने आज पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने यह आरोप पार्टी पर राज्यसभा टिकट बटवारें के संदर्भ में लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी करप्ट हो चुकी है। आम आदमी पार्टी ने पार्टी में 35 दिन पहले आए शख्स को राज्यसभा टिकट बेंची है। 

मयंक गाँधी ने आप द्वारा दिल्ली के राज्यसभा चुनाव में सुशील गुप्ता और नवीन एनडी गुप्ता को उम्मीदवार बनाए जाने पर दिल्ली के सीएम और आप सयोंजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि आप अब करप्ट पार्टी हो गई है। इस पार्टी में अब पैसे लेकर सीट बेचीं जाती है। केजरीवाल ने इन सीट के लिए पैसे लेकर इन लोगों को उम्मीदवार बनाया है, जबकि पार्टी में कुमार विश्वास और आशुतोष जैसे कई काबिल नेता मौजूद हैं। 

ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए मयंक गाँधी ने यह सारी बातें लिखी है। उन्होंने लिखा कि बसपा और आम आदमी पार्टी में कोई अंतर नहीं रह गया है। आप का वर्तमान नेतृत्व समर्थन के बिल्कुल लायक नहीं है। सुशील गुप्ता का चयन राज्यसभा सीट के लिए क्यों किया गया? सांप्रदायिक और जातीय वोट बैंक की राजनीति के बाद हमलोगों ने आखिरी गढ़ भ्रष्टाचार को भी पार कर लिया है। मैं बहुत शर्मिदा महसूस करता हूँ कि मैं कभी इस पार्टी का हिस्सा था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.