सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को लेकर एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। भाजपा और पीएम मोदी को लेकर तीखे बयान देने वाले मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर भी बवाल मचना तय है।
इससे पहले उन्होंने गुजरात चुनाव के समय भी पीएम के खिलाफ अभद्र शब्द इस्तेमाल किए थे, इसके बाद पीएम मोदी ने उनके शब्दों को ही पूरे गुजरात चुनाव के दौरान प्रचार में इस्तेमाल किया था। अब मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के 2002 के गुजरात दंगाें को लेकर दिए गए बयान को याद किया है।
मणिशंकर अय्यर ने कहा, मैंने नहीं सोचा था कि 2014 से एक सीएम जो मुसलमानों को पिल्ला समझता है, वह पीएम बनेगा। जब उनसे पूछा गया कि आपको उस घटना का दुख है, तो उन्होंने कहा था कि एक पिल्ला भी गाड़ी के नीचे आ जाए तो दिल में चोट लगती है।
मैंने सोचा कि जिस आदमी ने ऐसा कहा, जो दंगों के 24 दिन तक मुस्लिमों के कैंप में नहीं गया। अहमदाबाद मस्जिद उस दिन पहुंचा जब पीएम वाजपेयी आए, उस दिन जाना मजबूरी थी।
ये पहली बार नहीं है, जब मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। इससे पहले वह गुजरात चुनाव में उनके खिलाफ टिप्पणी कर चुके हैं, उनकी उस टिप्पणी पर बवाल मचने के बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।