एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
राज्यसभा सीट बंटवारे पर कई विरोधी बयान समाने आ रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर हेंडल पर इस बारे में लिखा कि गधे हंस रहे “आम आदमी” रो रहा है, AAP में देखो ये क्या हो रहा है।
घोड़ों को मिलती नहीं घास देखो, गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश देखो’ वहीं कपिल मिश्रा ट्विटर पर एक पोल भी चला रहे हैं, जिसमें जनता की राय लेते हुए उन्होंने पूछा है कि क्या आपको लगता है, केजरीवाल ने राज्यसभा की सीटों को पैसे लेकर बेचा है?
बता दें कि बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर चली PAC की बैठक में पार्टी विधायकों ने आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से राज्यसभा सीट के लिए आप के संयोजक सदस्य संजय सिंह, सीए नवीन गुप्ता और दिल्ली के बड़े कारोबारी सुशील गुप्ता के नाम पर घोषित कर दी हैं । दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सभी आप कैंडिडेट्स के नामों की औपचारिक घोषणा की। केजरीवाल के घर चली पार्टी विधायकों की बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पार्टी ने राज्यसभा भेजने के लिए 18 बड़े नामों पर चर्चा की थी और तय किया है कि संजय सिंह, एनडी गुप्ता यानी नवीन गुप्ता और सुशील गुप्ता को पार्टी की ओर से राज्यसभा भेजा जाए।