ब्यूरो | navpravah.com
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पूरा होने पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस किया। प्रेस कांफ्रेंस मे उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर उनको अपनी ओर से और करोड़ों कार्यर्ताओं की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। पीएम मोदी पूरी ताकत के साथ लाकडाउन में काम कर रहे हैं, उन्होंने पिछले 6 सालों में देश की सेवा प्रधानमंत्री के रूप में की है। उसी ताकत के साथ अभी भी देश की सेवा में जुटे हैं।
उन्होंने कहा कि, आज हम जब एक साल पूरा कर रहे हैं तो पूरा विश्व कोरोना के साये में है। पीएम मोदी स्वदेशी-स्वावलंबन के मंत्र को लेकर आगे बढ़ें हैं। अन्य देशों के मुकाबले भारत ने पीएम मोदी की अगुवाई में कोरोना के खिलाफ लड़ाई इस तरह लड़ी, जिसमें भारत की स्थिति संभली हुई है।
जेपी नड्डा ने बताया कि, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 100 से ज्यादा देशों को मदद करते हुए उन्हें दवाइयां भी पहुंचाई है। इस लड़ाई में पीएम के एक-एक आह्वान को देश ने सुना और उसका समर्थन किया, इसके लिए मैं देश की जनता का धन्यवाद देता हूं।
इससे पहले पीएम मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर देश की जनता के नाम चिट्ठी लिखते हुए कहा कि, हम अपना वर्तमान भी खुद तय करेंगे और अपना भविष्य भी, हम आगे बढ़ेंगे, हम प्रगति पथ पर दौड़ेंगे, हम विजयी होंगे, कोरोना संकट के समय सभी देशवासियों का साथ देने के लिए शुक्रिया।