गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत पर ट्वीट द्वारा निशाना साधा है। मेवाणी ने मोहन भागवत के द्वारा दिए गए सेना वोले बयान पर हमला बोला है। मेवाणी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्हें एक महीने के लिए सरहद पर भेज देना चाहिए।
मेवाणी ने अपने ट्वीट में लिखा कि भागवत को एक महीना अपनी चड्डी सेना के साथ सरहद पर भेज देना चाहिए ताकि पता चले कि सेना क्या काम करती है और कौन सी मुसीबतें झेलती है।
गौरतलब है कि कल भागवत ने कहा था कि सेना को सैन्यकर्मियों को तैयार करने में छह-सात महीने लग जाएंगे। लेकिन संघ के स्वयं सेवकों को लेकर यह तीन दिन में तैयार हो जाएगी। यह हमारी क्षमता है, पर हम सैन्य संगठन नहीं, पारिवारिक संगठन हैं, लेकिन संघ में मिलिट्री जैसा अनुशासन है। अगर कभी देश को जरूरत हो और संविधान इजाजत दे, तो स्वयं सेवक मोर्चा संभाल लेंगे।