कर्नाटक में विधान सभा चुनाव को देखते हुए वहां की राजनीति इन दिनों उफान पर है। वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए हर राजनीतिक दल अपनी कोशिश में लगे हैं। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कर्नाटक के दौरे पर हैं और वह अपने इस दौरे में कर्नाटक के मंदिरों में जाने के साथ-साथ जनसभाएं और रोडशो भी कर रहे हैं।वहीं बीजेपी भी अपनी जोरआजमाइश में लगी हुई है। बीजेपी ने राहुल के कर्नाटक दौरे पर कटाक्ष किया है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने अपने कर्नाटक दौरे में कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक में हैं और वहां वे उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी उनका स्वागत इसलिए कर रही है, क्योंकि राहुल गांधी जहां भी चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं, वहां कांग्रेस हार जाती है और बीजेपी जीत जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में इन दिनों मंदिर दर्शन की होड़ लगी हुई है। कांग्रेस के विज्ञापन भी केसरिया होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पहले वह छद्म-धर्मनिरपेक्षवादी थे, अब वे छद्म-हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि लोग सब जानते हैं कि मंदिरों में भक्ति दिखाना, यह सब चुनावी नौटंकी है।