पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही राम मंदिर का मुद्दा गरमा गया है। ऐसे में बीजेपी के नेता विनय कटियार ने दिल्ली के जामा मस्जिद को “जमुना मंदिर” का नाम दे दिया।
विनय कटियार ने कांग्रेस नेताओं को बाबर, शाहजहां और औरंगजेब की औलाद बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर राम मंदिर निर्माण के मामले में अड़ंगा डाल रही है। इसलिए कपिल सिब्बल ने साल 2019 के बाद इसकी सुनवाई की बात कही है। सिब्बल पर झल्लाते हुए कटियार ने कहा कि उन्होंने जो कहा वह गलत कहा, इसी कारण से हंगामा मचा हुआ है, नहीं तो अब तक कब का मंदिर बन जाता। इस केस को टालने का काम हमेशा से कांग्रेस करती रही है।
आज तक की खबर के मुताबिक, विनय कटियार ने कहा, “मथुरा और काशी विश्वनाथ में हमारे मंदिरों को तोड़ा गया है। हम विषय उठाना नहीं चाहते। अगर इस विषय में पड़ेंगे, तो साढ़े 6 हजार हमारे स्थान हैं। फिर हम उन सभी मंदिरों पर अपना डेरा डालेंगे।” इसी वार्ता में कटियार ने कहा कि ये जो दिल्ली की जामा मस्जिद है, वो जमुना देवी का मंदिर है।
विदित हो कि विनय कटियार ने जामा मस्जिद को जमुना देवी का मंदिर बताने से पहले ताजमहल को भगवान शिव का मंदिर बताया था। विनय कटियार ने तब कहा था कि ताजमहल का असली नाम ‘तेजोमहालय’ है और ये एक शिव मंदिर था। उनके मुताबिक, “भगवान शिव के मंदिर को तोड़कर ताजमहल बनाया गया है।”