मैं नफरत और भय को मिटाना चाहता हूं – राहुल गांधी

राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी कहे जाने पर बीजेपी की ओर से किए जा रहे हमले पर रराहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो शोषितों के साथ खड़ी रहती है, इस पार्टी का धर्म-जाति से कोई मतलब नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, मैं पंक्ति के आखिर में खड़े शख्स के साथ हूं, शोषित, हाशिये पर खड़े और सताए लोगों के साथ हूं, धर्म, उनकी जाति, आस्था मेरे लिए खास मायने नहीं रखती, जिन्हें भी परेशानी है, दुख है, मैं उन्हें गले लगाना चाहता हूं, मैं नफरत और भय को मिटाना चाहता हूं।

हाल ही में एक उर्दू दैनिक ने दावा किया था कि गांधी ने मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक में कहा था कि, कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है। कांग्रेस ने इस खबर को ‘कोरी अफवाह’ करार दिया है और  कहा कि, ‘नरेंद्र मोदी सरकार की विफलताओं’ से ध्यान भटकाने के लिए अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता जेवीएल नरसिम्हा ने कहा, एक ‘मुस्लिम’ पार्टी के तौर पर आप तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ गलती कर रहे हैं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को खुली चुनौती दी कि वह साबित करके दिखाये कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने दल को “मुस्लिम पार्टी” कहा है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के चुनाव समन्वय समिति के प्रमुख दिग्विजय ने यहां संवाददाताओं से कहा, यह सरासर झूठ है कि राहुल ने कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी कहा है, भाजपा केवल झूठ फैलाकर देश के लोगों को गुमराह करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.