राजेश सोनी | Navpravah.com
विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया की लापता होने की खबर आ रही है। अहमदाबाद के जॉइंट पुलिस कमिश्नर ऑफ क्राइम जे.के.भट्ट ने बताया कि हमने उनको ढूंढने के लिए चार टीम लगा दी है। उन्होंने आगे यह भी साफ किया है कि तोगड़िया को न ही राजस्थान और न ही गुजरात पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उन्हें शक है कि तोगड़िया को उनके कार्यकर्ताओं द्वारा कहीं छुपा दिया गया है।
भट्ट ने आगे बताया कि हम उनके लोकेशन को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। तोगड़िया आज सुबह अपने घर से 10.45 मिनट पर एक ऑटो में सवार होकर निकले थे। तोगड़िया को Z+ सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन आज सुबह अपने सुरक्षा कर्मियों के बिना अपने विश्व हिंदू परिषद के दफ्तर के लिए निकल गए थे। वह ऑटो में एक दाढ़ी वाले व्यक्ति के साथ निकले थे।
आगे उन्होंने बताया कि आज सुबह राजस्थान पुलिस की टीम गिरफ्तारी वारंट के साथ तोगड़िया को हिरासत में लेने के लिए उनके आधिकारिक निवास पर पहुंची थी। गुजरात पुलिस ने भी राजस्थान पुलिस की तोगड़िया को गिरफ्तार करने में मदद की, लेकिन न ही वह पुलिस को उनके घर पर मिले न ही अपने वीएचपी के दफ्तर पर। वहीं अहमदाबाद पुलिस लगातार वीएचपी नेताओं के संपर्क में है, ताकि तोगड़िया को जल्द से जल्द ढूंढ लिया जाए।
आगे उन्होंने बताया कि जैसे ही आज पुलिस की टीम तोगड़िया को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची, वैसे ही पुलिस की टीम को 100 से ज्यादा वीएचपी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया था। उन्होंने पुलिस को धमकाते हुए कहा कि अगर प्रवीण तोगड़िया को गिरफ्तार किया गया, तो वीएचपी द्वारा देश भर में आंदोलन किया जाएगा।
कई वीएचपी नेताओं को यह डर है कि कहीं गुजरात और राजस्थान पुलिस उनका एनकाउंटर तो नहीं करने आई है। गुजरात वीएचपी नेता रणछोड़ भाई का कहना है कि प्रवीण भाई गुमशुदा हैं, उनका मोबाईल बंद आ रहा है और अभी तक उनका कुछ पता नहीं लग पाया है।