रिद्धम ठाकुर | Navpravah.com
काफी दिनों से अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘पैडमैन’ को प्रमोट कर रहे हैं। आज अक्षय अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पुणे पहुंचे। प्रमोशन के दौरान उन्होंने सेनेटरी पैड्स पर लग रहे टैक्स के बारे में बात की। इस पर उन्होंने कहा कि सेनेटरी पैड्स को टैक्स फ्री ही नहीं, बल्कि पूरी तरह से मुफ्त करना चाहिए।
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अक्षय ने कहा, चूंकि महिला सुरक्षा भी रक्षा मंत्रालय का ही जिम्मा है, इसलिए रक्षा विभाग को मिलने वाले बजट में से 5 प्रतिशत महिलाओं की सेनेटरी पैड्स के लिए देना चाहिए। अक्षय ने आगे कहा कि देश में आज भी 82 प्रतिशत महिलाओं को सेनेटरी पैड्स की सुविधा नहीं मिल पा रही है। महिलाओं के 5 दिन के मासिकधर्म के दौरान उनके साथ जो बुरा व्यवहार किया जाता है, वह शर्मानाक और बेहद दुभाग्यपूर्ण है।
बता दें कि पैडमैन अरुणाचलम मुरूगनतम के जीवन पर आधारित फिल्म है। जो अपने गाँव की महिलाओं के लिए सस्ती और किफायती सेनेटरी पैड्स बनाता है और मासिकधर्म की स्वच्छता के लिए लड़ता है।