सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान में किसी तरह की अड़चन न आए, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम कर लिए गये हैं।
हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है, उन्होंने बताया कि यदि मतदान केंद्रों पर ज्यादा लोग होंगे तो मतदान का समय भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर केंद्र पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात होंगे, प्रदेश में 11300 पुलिस के जवान तैनात किए गए है, जबकि 5430 होमगॉर्ड के जवान राज्य से तैनात हैं, जबकि एक हजार होमगॉर्ड उत्तराखंड से बुलाए गए हैं।
प्रदेश में विधानसभा चुनावों में 399 मतदान केंद्र ऐसे है, जो अतिसंवेदनशील हैं और इन पर निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इन केंद्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है, सीसीटीवी कैमरों से इन मतदान केंद्रों पर भी नजर रखी जायेगी।
वीरभद्र सिंह का ये आखिरी चुनाव है, वे हिमाचल में 6 बार मुख्यमंत्री बने। इतना ही नहीं, वह 25 साल की उम्र में सांसद बनने का इतिहास भी रच चुके हैं। वीरभद्र 80 साल के उम्र के पढ़ाव पर हैं, हिमाचल में कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा वीरभद्र सिंह ने एक निजी चैनल से बताया कि यह उनका आखिरी चुनाव है, इसके बाद जीवन में वे कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे।