सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल वोट डालने पहुंचे। वोट डालने के बाद हार्दिक ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि गुजरात चुनाव में बीजेपी हारेगी, इसलिए कांग्रेस जीत सकती है।
हार्दिक ने पाटीदारों के आरक्षण आंदोलन पर कहा कि आंदोलन की शुरुआत लोगों के अधिकारों से होती है, रोड बनाना विकास नहीं होता। मुझे इतना मालूम है कि बीजेपी हारेगी और हमने गुजरात की जनता से बीजेपी के खिलाफ वोट डालने की अपील की है, तो समझ जाना चाहिए कि हमने कांग्रेस का समर्थन किया है।
हार्दिक पटेल के माता-पिता को वोटिंग से पहले घर में पूजा-अर्चना करते देखा गया। पिता ने भी हार्दिक के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि हमारे बच्चे ने कभी कांग्रेस का खुलकर समर्थन किया है। हार्दिक पटेल के माता-पिता भारत पटेल और ऊषा पटेल ने वीरामगाम विधानसभा सीट में अपना वोट डाला है।
चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस चरण में उत्तर गुजरात की 53 और मध्य गुजरात की 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला और पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल ने अपना-अपना वोट डाल दिया है।
पीएम मोदी की मां हीराबेेेन ने भी अपना वोट डाला, उनके साथ उनके छोटे पुत्र पंकज मोदी और परिवार के अन्य सदस्य भी थे। हीरा बेन ने बाहर आते हुए संवाददाताओं से गुजराती में कहा, ”भगवान गुजरात का कल्याण करें”।