गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी लोग भाजपा और कांग्रेस की जीत और हार पर चर्चा कर रहें हैं, लेकिन इसबार के चुनाव में करीब 3 लाख से ज्यादा ऐसे लोग थें, जिन्होंने ना भाजपा को पसंद किया और ना ही कांग्रेस को पसंद किया है। ऐसे लोगों ने इस चुनाव में नोटा का बटन दबाकर पार्टियों द्वारा उतारे गए सभी उम्मीदवारों के प्रति अपनी असहमति जताई है।
बता दें कि इस बार के चुनाव में भाजपा को 77.99 लाख, कांग्रेस को 65.29 लाख, निर्दलीयों को 6.92लाख, बसपा को 1.15 और एनसीपी को 1.05 लाख वोट मिले हैं। गुजरात चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है और एक-एक वोट की कीमत बहुत है।
इस बार के गुजरात चुनाव में भाजपा को 100 सीटें मिली हैं, जबकि कॉंग्रेस को 79 सीटें मिली हैं। वहीं अन्य के खातों में भी 2 सीटें गई हैं।