सलमान खान की बहन अर्पिता के ससुर अनिल शर्मा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मंडी सीट से जीत हासिल की है। इस चुनाव में सलमान ने अनिल शर्मा के लिए प्रचार करने की इच्छा जाहिर की थी।
अनिल शर्मा कांग्रेस में थे, इसी साल वो कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे। अनिल शर्मा के बेटे आयुष शर्मा और सलमान की बहन अर्पिता की शादी 18 नवंबर 2014 को हुई थी।
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज व पशुपालन मंत्री अनिल शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे हैं। इससे पहले शर्मा ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा था, हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर मैं बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर मोदी जी के सपने को साकार करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगा।
अनिल शर्मा ने का कहा कि कांग्रेस लंबे समय से उनके परिवार को नजरंदाज कर रही थी और मजबूरी में उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। राहुल गांधी ने मंडी रैली के दौरान उनके पिता पंडित सुखराम का विरोध किया गया था, इसके बाद चुनाव को लेकर गठित कमेटियों में भी उनको और पंडित सुखराम को कोई जगह नहीं मिली थी।
सलमान खान, आयुष को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश अभी चल रही है, आयुष कई सालों से बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं।