एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
तीनों नगर निगम में किये गए चुनावी वादे पूरे करने की दिशा में सत्तारूढ़ भाजपा ने तेज़ी से कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 10 रुपये में भोजन की थाली उपलब्ध कराने की योजना आरंभ कर दी है। यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तरीके से शुरू की गयी है। दिल्ली प्रदेश भाजपा ने बीते मई महीने में तीनों नगर निगम के चुनाव के दौरान 10 रुपये में भोजन की थाली उपलब्ध कराने का ऐलान किया था।
भाजपा घोषणा पत्र में किए गए अपने एक बड़े वादे के तहत उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष तिलकराज कटारिया ने बताया था कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर 10 रुपये में भोजन की थाली मुहैया कराने की शुरुआत होगी। इसी क्रम में गरीबों को खाना देने के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने 10 रुपये में भोजन की थाली मुहैया कराने की योजना आरंभ की है। यह योजना 104 वार्डों में से 4 वार्डों में शुरू की गयी है।
10 रूपये की थाली में किसी दिन पूड़ी के साथ आलू की सब्जी, तो किसी दिन पूड़ी के साथ लोगों को छोले भी खाने को मिलेंगे और साथ ही साथ कभी राजमा-चावल, छोले-चावल, कढ़ी-चावल भी लोगों की थाली में परोसा जाएगा।