एनपी देस्क्स न्यूज़ | Navpravah.com
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कठुआ और उन्नाव मामलों में पीएम मोदी की शुरुआती चुप्पी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, जो सलाह पीएम मोदी ने मुझे दी थी। अब उनको खुद उस पर अमल करते हुए ऐसे मामलों में ज्यादा बोलना चाहिए।
कठुआ में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म और उन्नाव में बीजेपी के एक एमएलए पर किशोरी से बलात्कार के मामले उजागर होने पर देश भर में लोग विरोध करते हुए सामने आ रहे हैं।
इस विषय पर पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन पिछले शुक्रवार को इस बात पर अपनी खामोशी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि ये घटनाएं शर्मनाक हैं। बेटियों को न्याय मिलेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इसी संदर्भ में The Indian Express को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल के अंतिम वर्षों में पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेता उन पर गंभीर मुद्दों पर चुप रहने का आरोप लगाते थे। ऐसे मौकों पर बीजेपी उनको ‘मौन मोहन सिंह’ कहकर तंज कसती थी।
उन्होंने कहा, लेकिन मुझे लगता है कि जो सलाह प्रधानंत्री पहले मुझे देते थे। उस पर अब खुद अमल करते हुए ज्यादा बोलना चाहिए, प्रेस रिपोर्टों से मुझे पता चलता था कि वह मेरे नहीं बोलने की आलोचना करते थे। मुझे लगता है कि उस सलाह पर अब खुद उनको अमल करना चहिए।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जो अथॉरिटी में हैं। उनको वक्त रहते ही ऐसे मसलों पर बोलना चाहिए। ताकि समर्थकों तक सही संदेश पहुंचे। 2012 में दिल्ली दुष्कर्म मामले के तत्काल बाद कांग्रेस पार्टी और सरकार ने बलात्कार से संबंधित कानूनों को सख्त करने के लिए जरूरी संशोधन किया था।