एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
चारा घोटाले मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 16 दोषियों के खिलाफ आज रांची के सीबीआई कोर्ट में सजा का एलान होना है। हालांकि 3 जनवरी को सजा मिलनी थी पर दो वकीलों के की मौत की शोक सूचना देकर वकील कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए, जिसके कारण कोर्ट ने फैसला 4 जनवरी पर टाल दिया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज भी कोर्ट में लालू यादव के लिए सजा पर केवल बहस ही होनी है और कोर्ट सजा शुक्रवार को सुना सकता है।
बता दें कि बिहार के देवघर कोषागार से 89 लाख रुपयों की निकासी के मामले में रांची की सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव समेत 16 आरोपियों को 23 दिसंबर को दोषी करार दिया था। इस केस से जुड़े आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत 5 अन्य आरोपियों को रिहा कर दिया था। सीबीआई कोर्ट ने इस फैसले पर सजा के लिए 3 जनवरी की तारीख पक्की की थी।
खबरों के मुताबिक, लालू यादव व अन्य आरोपी रांची स्थित सीबीआई कोर्ट में पहुंच रहे हैं। विदित हो कि इस मामले की सुनवाई 13 दिसम्बर को पूरी हुई थी और सीबीआई अदालत ने 10 दिन बाद उन्हें दोषी करार दिया। मामले में 34 आरोपी थे, जिनमें सुनवाई के दौरान 11 की मौत हो गई जबकि एक सीबीआई का गवाह बन गया और अपराध कबूल कर लिया। 16 दोषियों में तीन पूर्व आईएएस अधिकारी हैं। उनके नाम फूलचंद मंडल, बेक जुलियस और महेश प्रसाद हैं। लालू प्रसाद चारा घोटाले से संबंधित तीन और मामलों में सुनवाई का सामना कर रहे हैं।
वहीं वकीलों ने बताया कि अगर लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में अगर वे दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें 7 साल तक कारवास की सजा सुनाई जा सकती है। अगर उन्हें तीन साल से कम सजा होती है, तो जमानत जल्द ही मिल जाएगी। तेजस्वी यादव, मनोज झा और रघुवंश को कोर्ट के अवमानना के आरोप में नोटिस भेज दिया गया है। तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव के साथ कोर्ट रूम में कल मौजूद नहीं थे।