आज राज्यसभा में बहस के दौरान विपक्ष के नेताओं को नहीं बोलने दिए जाने का आरोप विपक्ष ने राज्यसभा के चेयरमैन पर लगाया है और इस वजह से उन्होंने राज्यसभा का बहिष्कार किया है। अब विपक्ष के इन आरोपों का जवाब देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिया है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि वह एक संगठित चर्चा नहीं चाहते हैं।
जेटली ने आगे कहा कि संसद का यह हफ्ता सभी राजनितिक एवं आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक बड़ा अवसर है। चर्चा करने के बजाय विपक्ष द्वारा सदन का उल्लंघन किया जा रहा है, हर रोज सदन को स्थगित करने के लिए एक प्रयास किया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि विपक्ष एक संगठित चर्चा नहीं चाहते हैं।
देश के वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने राज्यसभा में जो किया है, वो बिलकुल अभूतपूर्व है। कांग्रेस पार्टी और अन्य दलों ने आज एक मुद्दा पैदा करने की कोशिश की है, जो मुद्दा कभी अस्तित्व में नहीं आया।