सपा नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। उनके इस बार के बयान से लगता है कि उनको भारत की सेना से ज्यादा पाकिस्तानी सेना पर भरोसा है। उनके इस बयान ने कहीं न कहीं भारतीय सेना के मनोबल को ठेस पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने भारत को सचेत करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना आ गई, तो क्या हालत होगी।
नरेश अग्रवाल ने आगे कहा कि देश के गृह मंत्री कहते हैं कि शहादत खाली नहीं जाएगी, कोई हमारी तरफ आँख नहीं उठा सकता है। रक्षा मंत्री भी रोज बयान देते हैं। पाकिस्तान द्वारा रोज आँख उठ रही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आतंकवादी यह हाल कर रहे हैं, अगर पाकिस्तानी फ़ौज आ गई तो क्या हालत होगी। अब समय आ गया है कि देश को कुछ कड़े निर्णय लेने की जरूरत है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार नरेश अग्रवाल विवादित बयान दे चुके हैं। पिछले वर्ष ही दिसंबर के महीने में अग्रवाल ने जासूसी के तथाकथित आरोप में पाकिस्तान के जेल में बंद भारतीय नेवी कमांडर कुलभूषण जाधव के लिए दिया था। नरेश अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को आतंकवादी मानता है और उसी हिसाब से व्यवहार कर रहा है। भारत को भी आतंकवादियों के साथ कड़ा व्यवहार करना चाहिए।