एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
किसानों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी के आवास और विधानसभा मार्ग पर आलू फेंक कर अपना आक्रोश जाहिर किया है। कल रात किसान ट्रेक्टर-टॉली में आलू भरकर लाए और लखनऊ की सड़कों पर फैला दिए। उत्तर प्रदेश में चाहे गन्ना किसान हो या फिर आलू-प्याज किसान, उसकी समस्याएं उसी तरह बनी हुई हैं। सरकार किसानों की दशा सुधारने के लाख दावे कर रही है, लेकिन समस्याओं से परेशान आलू किसानों का धैर्य जवाब दे गया है।
किसानों को इस समय आलू की कीमत चार रुपये प्रति किलो मिल रही है, इससे किसानों को उनकी फसल की लागत भी नहीं निकल पा रही है। किसानों ने सरकार से आलू की कीमत 10 रुपये किलो करने की मांग की थी, लेकिन सरकार पर उनकी मांग का कोई असर नहीं हुआ।
सुबह जब प्रशासन को इस बात की खबर लगी तो हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने आनन-फानन में सड़कों से आलू उठवाने का काम करवाया, लेकिन तब तक वाहनों के नीचे आकर आलू चारों तरफ फैल चुके थे। लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि आलू फेंकने वाले किसानों और वाहनों की पहचान हो गई हैं। इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।