एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने अदालत परिसर में से संविधान के रचनाकार भीमराव बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा हटा दी थी। इस प्रतिमा को गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर अदालत परिसर के भीतर कांस्य की प्रतिमा लगाई थी। अब इस प्रतिमा को हटाने को लेकर वकीलों ने जिला प्रशासन के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया हैं।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी काकड़ा ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन इस बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा को जबरन हटाया है। इस वजह से आज ज्यादातर वकीलों ने जिला प्रशासन के इस कदम के खिलाफ हड़ताल पर बैठने का फैसला किया है। काकड़ा ने आगे कहा कि अगर प्रतिमा को पुन:स्थापित नहीं किया गया, तो गाजियाबाद जिले के वकीलों के साथ-साथ हापुड़, गौतमबुद्धनगर जिलों के भी उनके समकक्ष काम पर नहीं आएंगे।